रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान/ऋषभ चौहान

उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- वरिष्ठ पत्रकार प्रकरण में भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों को बचाने की कवायद अधिकारियों ने शुरू कर दी है। शहर में चर्चा यह है कि एक आईपीएस अधिकारी दो निरीक्षक व तीन महिला उपनिरीक्षक की अकूत संपत्ति की जांच केंद्रीय सतर्कता आयोग में वरिष्ठ पत्रकार ने पत्र भेजकर की है। चर्चा है कि एक ही थाने का 2 माह में तीन बार चार्ज लेने वाले गंगनहर, कोतवाली नगर हरिद्वार के चर्चित पुलिस अधिकारी की जांच भी केंद्रीय सतर्कता आयोग में पत्रकार ने भेजकर कर संपत्ति जब्त करने की मांग की है। 

सूत्रों की माने तो चर्चित पुलिस अधिकारी की लक्सर रोड हरिद्वार में कई बेनामी संपत्ति परिजनों के नाम है। कई हजार फुट भूमि पर अवैध कब्जे कर फैक्ट्रियां चल रही है, तो वही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आंखों में धूल झोंक कर ग्रामीणों को अस्थमा व सांस की बीमारियों से जूझना पढ़ रहा है, पत्रकार ने पूरे प्रकरण का चिट्ठा केंद्रीय सतर्कता आयोग दिल्ली भेज दिया है। अब देखना यह होगा कि वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान द्वारा पत्र भेजकर जो मांग की है, उस पर केंद्रीय सतर्कता आयोग कितनी जल्दी जांच कर कार्यवाही करता है।
Previous Post Next Post