रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- हर्ष ईएनटी क्लिनिक मांशीविहार संजय नगर में अवेकनिंग इंडिया द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर बीपी त्यागी ने बताया की शिविर में 104 मरीज़ों को देखा गया व दवाई वितरित की गई। इसमें 40% मरीज़ जुकाम व बुख़ार से ग्रसित पाए गये। 12% मरीज़ कान से सम्बंधित बीमारी के मिले जिसमें 10% को निशुल्क ऑपरेशन कि सलाह दी गयीं। 

10% मरीज़ साइनस की बीमारी के मिले। 10% मरीज़ विभिन त्वचा रोग से ग्रसित मिले। 7% मरीज़ों को होमीओपैथिक डॉक्टर माधव ने देखा व फ़्री दवाई दी। 11% मरीज़ डॉक्टर अरविंद डोगरा ने देखे जो ब्लडप्रेशर,शुगर,सांश व दिल की बीमारी के थे। 

शिविर में डॉक्टर ब्रजपाल त्यागी, अर्जुनसेनी,हर्ष,अरशद सैफी,दीपानकर,सचिन,मोहित,विदित,अमित,ललित,विदुस,वैभव, डॉक्टर नियति,डॉक्टर माधुरी,तारा ने त्वचा रोगो के मरीज़ों का इलाज किया। सभी मरीज़ों का निशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा व निशुल्क बाद में भी देखा जाएगा।
Previous Post Next Post