रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- अरशद प्रोडक्शन का नया गीत मोहब्बत रिलीज हो गया है। गाने के रिलीज होने के उपलक्ष्य में अरशद प्रोडक्शन द्वारा रविवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कांफ्रेंस में अरशद खान ने बताया कि मोहब्बत गीत की शूटिंग ऋषिकेश व देहरादून में हुई है। इस गाने को तैयार करने में एक महीना लगा। गाने के रिलीज होने के बाद से लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। गाना उन्होंने खुद गाया है और उनके साथ परी चौधरी भी हैं।
इस गीत को डॉली डिजीटल पर रिलीज किया गया है और गाने को लोकप्रिय करने में डॉली डिजीटल का पूरा सहयोग मिल रहा है। आगे भी बडे प्लेटफार्म के साथ मिलकर काम करने का प्रयास रहेगा। वे पहले भी काफी गाने गा चुके हैं और सभी को पसंद किया गया है। अरशद प्रोडक्शन उभरती प्रतिभाओं को आगे बढाने का काम करेगा और उन्हें बडा प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर उनकी मंजिल तक पहुंचाएगा।