रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- अगरबत्ती निर्माता कंपनी साइकिल प्योर अगरबत्ती द्वारा उत्तर प्रदेश के रीजनल मैनेजर आर के टंडन की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर के लिए कंपनी की ओर से विभिन्न योजनाओं को लॉन्च किया और उनकी विस्तार से जानकारी दी गई।इस मौके पर आर के टंडन ने कंपनी के नए उत्पाद फ्लूट अगरबत्ती को लॉन्च किया।
उन्होंने बताया कि शुद्धता, गुणवत्ता और सुगंध में नवीनता ही हमारी कंपनी की प्राथमिकता रही है। इसको और मजबूत करने की दिशा में कंपनी ने ग्राहक सेवा केंद्र और एक वेबसाइट विकसित की है। जिससे ग्राहकों को और बेहतर सेवा मिल सके। उन्होंने बताया कि उप्र में लगभग सभी जिला मुख्यालयों पर कंपनी के प्रतिनिधि स्थानीय स्तर पर नियुक्त किए गए है। इस दौरान कार्यक्रम में कंपनी के सभी बड़े डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद रहे।