रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

हरिद्वार :- हरिद्वार धर्मनगरी में अफीम, सुल्फे का कारोबार गली मोहल्ले में अपने चरम पर है, जिसको रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। आए दिन प्रशासन द्वारा बेच रहे अफीम, सुल्फे के सौदागरो को पुलिस पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही है, तो वहीं स्थिति तस्से मस्त बनी हुई है। तो वहीं हरिद्वार पंतदीप पार्किंग, आनंद वन समाधि, रोड़ी बेलवाला से चलने वाली अवैध बसों में राजस्थान से भारी मात्रा में अफीम, सुल्फे की तस्तरी अधिकारियों के संरक्षण में चल रही है। 

शहर में चर्चा यह भी है की आबकारी विभाग और ड्रग्स माफिया इस कारोबार को करके मालामाल हो रहे हैं, आबकारी विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सब जानकारी होने के बाद भी यह कारोबार को धड़ल्ले से चल रहा है। मादक पदार्थों के कारोबार के तार चितोड़, नीमच, जोधपुर व राजस्थान से जुड़े है। बस माफिया पंतदीप से इन बसों के माध्यम से सुल्फे, अफीम के कारोबार को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे हैं, जिला प्रशासन को सब जानकारी होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। अब देखना यह होगा की जिला प्रशासन द्वारा कितनी जल्दी कार्रवाई कर नशे के सौदागरों का जाखिया पकड़ कर जेल भेजती है।
Previous Post Next Post