रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चीफ वॉर्डन ललित जायसवाल के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के द्वारा 11 अगस्त से 17 अगस्त तक किए गए सभी कार्यक्रमों में आप सभी वार्डन के भरपूर सहयोग के लिए तहेदिल से शुक्रिया।
आप सब की लगन और मेहनत से हम इन कार्यक्रमों को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने में सफल हुए। सभी के आपस में बेहतरीन तालमेल से सिविल डिफेंस गाजियाबाद ने प्रदेश में अपनी श्रेष्ठता एक बार फिर सिद्ध की। खासतौर से डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा, डिविजनल वार्डन ए के जैन, डिप्टी डिविजनल वार्डन ए के ठाकुर, डिप्टी डिविजनल वार्डन सुजीत प्रसाद,गोपाल बंसल, हर्षनाथ झा,रमन सक्सेना,सुनील गर्ग,मुकेश शर्मा, उमेश गुप्ता, दिव्यांशु दीपक अग्रवाल, अक्षय जैन, नीतीश कुमार, विनोद कुमार शर्मा आदि अनेकों वार्डन का विशेष योगदान रहा।
सब वार्डन के नाम लिखना सम्भव नही है अतः कोई वार्डन बुरा न माने। डिप्टी कंट्रोलर अशोक गौतम, एडीसी बनवारी लाल और एडीसी संजय गर्ग को विशेष धन्यवाद जिन्होंने बहुत कम समय में भी सभी कार्यक्रमों में सभी वार्डन की ड्यूटी लगा कर सब की सहभागिता सुनिश्चित की और इसके साथ साथ सिविल डिफेंस गाजियाबाद के समस्त ऑफिस स्टाफ का भी सहयोग के धन्यवाद। पार्षद राजीव शर्मा और पूनम शर्मा को विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद।
चीफ वार्डन ललित जायसवाल का तो हम सभी वार्डन दिल से आभार प्रकट करते है जिन्होंने हर कार्यक्रम को श्रेष्ठ बनाने में हम सब का मार्गदर्शन करते हुए अपना भरपूर समय और वित्त व्यवस्था की। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, एस एस पी मुनिराज जी, एस पी सिटी निपुण अग्रवाल, एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास , एडीएम सिटी बिपिन कुमार, एडीएम वित्त/ राजस्व विकास श्रीवास्तव, एस पी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा,सिटी मजिस्ट्रेट गम्भीर सिंह जी, पी डी पी एन दीक्षित और समस्त जिला प्रशासन का विशेष धन्यवाद जिन्होंने समय समय पर हमारे कार्यक्रम में आ कर हमारा मनोबल ऊंचा किया, मैं एक बार पुनः आप सभी को ढेर सारी बधाई देता हूं कि आप सभी ने अपनी लगन और निष्ठा से पूरे सप्ताह चलने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाया।