सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
उत्तराखण्ड :- हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार उत्पीड़न प्रकरण में प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली से गुरुवार 18 अगस्त 2022 को पत्रकार वेद प्रकाश चौहान के बयान लोकजन शिकायत के वरिष्ठ अधिकारी गोविंद कुमार ने बयान दर्ज किये। जिसमें पत्रकार ने न्याय ना मिलने पर अपनी नाराजगी बयान में दर्ज कराई।
गौरतलब है कि 06 अगस्त 2021 को कोतवाली नगर में पत्रकार को मानसिक व शारिरिक एवम आर्थिक गम्भीर यातनाये देने वाले 6 पुलिस अधिकारी को जनपद देहरादून डोईवाला, हरिद्वार, भगवानपुर व उत्तरकाशी गढ़वाल के मलाईदार थानो में तैनाती लेने वाले पुलिस अधिकारियों की शिकायत पुनः प्रधानमंत्री कार्यालय संख्या 0244805 में भेजी है।