रिपोर्ट :- नासिर खान
लखनऊ :- पांच महीनों की कशमकश के बाद आखिरकार बीजेपी को यूपी प्रदेश अध्यक्ष का नाम ऐलान कर ही दिया। यूपी बीजेपी ने पश्चिम के जाट नेता और योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी के नाम पर मुहर लगा दी है। उनके अध्यक्ष बनने के बाद से बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है। भूपेंद्र चौधरी मुरादाबाद के रहने वाले हैं।
दरअसल, भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की थी। भूपेंद्र चौधरी बुधवार को आजमगढ़ में सरकारी कार्यक्रम बीच में छोड़कर दिल्ली रवाना हो गए थे, जहां जेपी नड्डा समेत बीजेपी और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। सूत्रों की माने तो भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की सहमति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी दी थी।
भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर यूपी भवन में जाकर गाज़ियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी