रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- दयाल पब्लिक स्कूल निरंकारी कॉलोनी विजय नगर गाजियाबाद में तीज महोत्सव के उपलक्ष में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं द्वारा हाथो पर मेहंदी के सुन्दर डिजाइन बनाए। वर्ग क में कक्षा 4 व 5 की बालिकाओं को जिसमें पल्लवी कक्षा 5 को प्रथम स्थान गौरी कक्षा 4 को द्वितीय स्थान तथा सिया कक्षा 4 को तृतीय स्थान रहा। लियोन को सांत्वना पुरस्कार मिला।
वर्ग ख में ईशा कक्षा 7 प्रथम रही तथा वंदना कक्षा से चाहत कक्षा 8 की द्वितीय रही नेहा कक्षा 8 जाह्नवी कक्षा 6 की तृतीय स्थान रहा सांत्वना पुरस्कार कशिश कक्षा 8 प्रियाशी कक्षा 7 को मिला। विद्यालय की प्रधानाचार्य सतविंदर कौर व उप प्रधानाचार्य दीपिंदर कौर के द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरण किए गए।