रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाते हुए श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं के लिए राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ फौजी भाईयों के लिए तिरंगे रंग की सुन्दर राखियां बनाकर अपने देश के प्रति देशप्रेम की भावनाओं को अभिव्यक्त किया।

राखी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मिष्टी,अपर्णा,शगुन चौरसिया तथा द्वितीय स्थान जीविका सैनी,वंशिका पाल,पायल सबरवाल एवं तृतीय स्थान पारूल,लावण्य चौधरी, पृथा मिश्रा और सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्राओं का नाम गौरिन्शका ,खुशी गर्ग,जागृति राव,इशाइना हल्दर,अर्पिता,जजा जैनफ ने प्राप्त किया। विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल , प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ,उप प्रधानाचार्य बीनू गर्ग और पूजा श्रीवास्तव ने सभी विजेताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। 

इन सभी विजेताओं को 15 अगस्त के दिन पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन कला वर्ग की शिक्षिकाएं शिखा शर्मा ,दीपा श्रीवास्तव, सोनल वर्मा , मिनी वर्मा  द्वारा एक्टिविटी इंचार्ज डॉ0 रचना वार्ष्णेय के सहयोग से किया गया।
Previous Post Next Post