रिपोर्ट :- संजय चौहान

हरिद्वार :- सोमवार को श्रवण नाथ नगर स्थित श्री रामानन्द आश्रम में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर हरिद्वार एवं श्री रामानंद आश्रम महापीठ के संयुक्त तत्वाधान में डा. उदय नारायण पांडेय के दिशा-निर्देशन में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के दर्जनों लोगों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के अधिकांश लोगों द्वारा अपना चेकअप कराया गया। 

यह स्वास्थ्य शिविर प्रातः 10 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक जारी रहा। वहीं, स्वास्थ्य शिविर के दौरान रोगी परीक्षण एवं औषधि वितरण भी किया गया। शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में रोगियों की सुगर की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच, हड्डियों की बोन मैरो डेनसिटी बीएमडी जांच निशुल्क की गई। इस मौके पर डा. अवधेश मिश्रा ने बताया कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

इस शिविर में बच्चों को पेट के कीड़ों की दवा सहित खांसी-जुखाम एवं बरसात के मौसम में होने वाली समस्याओं के बचाव हेतु जानकारी मुहैया कराते हुए विभिन्न आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया है। इस मौके पर डा. उदय नारायण पान्डे, डा. अवधेश मिश्रा, डा. देवेश शुक्ला, डा. अरूण कुमार, डा. राजीव कुमार, डा. ज्ञानेन्द्र दत्त शुक्ला, डा. नरसिंह नाराण मिश्रा, डा. अदि‌ति, डा. आशा, डा. कविता, डा. शशिभूषण, डा. साक्षी सैनी, डा. नेहा उनियाल, डा. मनीषा, डा. अरूण वर्मा, डा. अजय प्रताप, डा. स्मृति सजवान, डा. कनिका, डा. प्रदीप सिंह, डा. महेन्द्र नेगी सहित रामानन्द आश्रम के महामण्डलेश्वर प्रेमदास महाराज, रोहित शुक्ला, सूरज महाराज आदि शामिल रहे।
Previous Post Next Post