रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- Association of Geospatial Industries संस्थान द्वारा नई दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आईएएस महेंद्र सिंह तंवर नगर आयुक्त गाजियाबाद द्वारा नई दिल्ली एजीआई इंडिया अर्बन मीट में अतिथि के रूप में हिस्सा लिया, राहुल कपूर डायरेक्टर स्मार्ट सिटी भी उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त द्वारा गाजियाबाद नगर निगम अंतर्गत आंकड़ों की सटीक जानकारी के लिए जीआईएस की महत्वता के बारे में बताया कि किस प्रकार गाजियाबाद नगर निगम एक सटीक जानकारी के लिए जीआईएस का इस्तेमाल कर रही है। चाहे बात संपत्ति विभाग से संबंधित हो या अन्य सभी ऐसे विभाग के कार्य जिनमें आंकड़ों की सटीक जानकारी चाहिए होती है उसके लिए जीआईएस सबसे महत्वपूर्ण बताया गया है जिसको गाजियाबाद नगर निगम में किए जा रहे कार्यों को सेमिनार के अंतर्गत विस्तृत रूप से उपस्थित जनों के सामने बताया गया जिसकी सभी ने सराहना की, गाजियाबाद नगर निगम जीआईएस के माध्यम से सटीक आंकड़ों को प्राप्त करके योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर अपने उद्देश्य में सफलता पा रहा है जो कि जनहित के लिए एक बेहतर कार्य है जिससे जनप्रतिनिधियों को भी लाभ प्राप्त होता है।

भारतवर्ष से जीआईएस इंडस्ट्री के अधिकारीगण तथा अर्बन अफेयर्स के अधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिन्होंने गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की कि किस प्रकार जीआईएस के माध्यम से गाजियाबाद नगर निगम अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर योजनाएं बनाकर कार्य कर रहा है, एजीआई अर्बन अफेयर्स रिपोर्ट "Role of Geospatial Technologies in Urban Affairs in India" का भी विमोचन किया गया।
Previous Post Next Post