रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- एमएमएच कॉलेज का सभागार मां भारती की जय, और ' सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है" के नारो से तब गूंज उठा जब महाविद्यालय की टीम समग्र भारत नाटय मंच के कलाकारों द्वारा कहो इरादा पक्का है नाटक का मंचन किया, ये नाटक भारत के स्वाधीनता संग्राम की एक सच्ची ऐतिहासिक घटना काकोरी काण्ड पर आधारित था जिसमे दिखाया गया कि किस तरह हमारे क्रांतिकारियों ने इस घटना को अंजाम दिया था।

ब्रिटिश साम्राज्य की नाक के नीचे से उसका खजाना लूट लिया था और ब्रिटिश साम्राज्य को एक खुली चुनौती देकर ब्रिटिश साम्राज्य की जड़ों को हिला दिया था नाटक में आगे दिखाया गया कि किस तरह रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी, ठाकुर रौशन सिंह ने जेल में हजारों यातनाएं झेली थी और हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमा था नाटक में एक दृश्य काकोरी के आरोपियों पर चले मुकदमे का भी दिखाया गया जिसको दर्शको ने खूब सराहा। 
नाटक का लेखन व निर्देशन तनु शर्मा ने किया नाटक में अभिनय  सौरभ कुमार,आकाश चौधरी,  अंजली, हेमलता, ऋषभ, आकाश कुशवाह, शिवानी,  अभय कीर्ति गौतम, सेजल, दिव्यांशी, निकिता,मधु शर्मा, रोहन, विभू ,देवेश, दिवाकर, अभिनंदन, ने किया, इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर पियूष चौहान, डॉक्टर अनुपमा गौड़, डॉक्टर पंकज त्यागी, डॉक्टर भीष्म कपूर, डॉक्टर राकेश राणा आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post