◼️स्वतंत्रता दिवस पर जेल में निकली प्रभात फेरी, एक बंदी भी रिहा हुआ

◼️सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी भी सम्मानित किए गए



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर जिला कारागार के मुख्य द्वार पर जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर जेल अधिकारियों व कर्मचारियों को विभिन्न मेडल से सम्मानित किया गया। जेल अधीक्षक ने कहा कि जिस स्वाधीनता दिवस पर हम गौरवांवित महसूस कर रहे हैं, वह अमर बलिदानियों के संघर्ष के बाद हमें देखने को मिला। इस धरोहर की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और देश में आर्थिक व सामाजिक स्वाधीनता लाना हमारा दायित्व है।

जेल अधीक्षक ने बताया कि उप जेलर शैलेश कुमार सिंह को आईजी कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं का गोल्ड प्रशंसा चिन्ह, जेल वार्डर रघुवंश शर्मा को सिल्वर प्रशंसा चिन्ह तथा जेल वार्डर सुनील गौतम, जितेंद्र गौतम, नारायण स्वरूप, वरिष्ठ चिकित्सा परामर्शदाता डॉ. एमके तोमर, चिकित्सा परामर्शदाता डॉ. चंद्रप्रकाश, मोटर बाइंडिंग प्रशिक्षक तालेवर सिंह एवं स्वच्छकार सूरजपाल को प्रशंसा प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर जेलकर्मियों तिरंगा यात्रा तथा बंदियों ने प्रभात फेरी निकाली। बंदियों देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जेलर बृजेन्द्र सिंह, उपजेलर अजय कुमार झा, शैलेश कुमार सिंह, संजय कुमार शाही, विजय कुमार गौतम आदि मौजूद रहे। 

हत्या में निरुद्ध बंदी रिहा हुआ
स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशभर में 143 बंदी स्थायी नीति के तहत रिहा किए गए। इसी क्रम में डासना स्थित जिला कारागार से भी एक बंदी रिहा किया गया।
Previous Post Next Post