◼️आश्रमों में शराब जुआ खेलने की खबर प्रकाशित करने पर पत्रकारों को दबाने का कर रहे प्रयास



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

उत्तराखण्ड :- तीर्थ नगरी हरिद्वार में पिछले कई दिनों से होटलों एवं आश्रमों में शराब पीने की व जुआ खेलने की शिकायते मिल रही थी जिसमे भूपतवाला क्षेत्र के कई आश्रमों में सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे थे जिसकी खबर समाचार पत्रों में व चैनलों पर लगाई गई थी। जिसमें खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आश्रमों में जांच करने पर देखा गया कि वास्तव में सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे थे जिस पर खड़खड़ी पुलिस द्वारा संबंधित ट्रस्ट वालों को तलब किया पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए आश्रम के ट्रस्टी गण द्वारा पत्रकारों पर दबाव बनाते हुए आश्रम को बदनाम करने के उद्देश्य से खबर प्रकाशित करने का आरोप लगाते हुए झूठी शिकायत खड़खड़ी चौकी में दी गई। 

जिस पर पत्रकार द्वारा चौकी प्रभारी को कहा गया कि उन्होंने स्वयं आश्रम में शराब पीते व जुआ खेलते देखा है परंतु आश्रम के ट्रस्टी गण अपना धनबल का रौब दिखाते हुए अपनी बात को स्वीकार ना करते हुए समझौते का प्रयास करने लगे वह पत्रकार पर झूठा मुकदमें  की धमकी देते हुए जबरन समझौते का प्रयास करने लगे जिस पर गुरु आश्रम का सम्मान करते हुए पत्रकार द्वारा समझौता स्वीकार कर लिया गया पत्रकारों ने कहा यदि इस तरह के आश्रम स्वामियों द्वारा भविष्य में किसी प्रकार का कोई गैर कानूनी कार्य आश्रम में देखा जाता है तो पत्रकार अपने समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित करने को स्वतंत्र है यदि भविष्य में किसी भी पत्रकार को धनबल का रौब दिखाते हुए उसकी सच की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया तो समस्त पत्रकार संगठन सड़कों पर उतरने पर मजबूर होगा।
Previous Post Next Post