सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- गुरुकुल द स्कूल में  ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन धूमधाम से किया गया। आयोजन में 160 बच्चों के ग्रैंड पेरेंट्स ने भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा से साबित किया कि वे किसी से कम नहीं हैं। बच्चों ने अपने दादा-दादी व नाना-नानी के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रमों से दिखाया कि उनके जीवन में उनके दादा-दादी व नाना-नानी का कितना अहम योगदान है। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से अपने बुजुर्गों का सदैव सम्मान करने का संदेश भी दिया। 

बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी ने विद्यालय परिसर में आशीर्वाद के रूप में स्कूल में पौधरोपण किया व कक्षाओं में जाकर अपने संदेश भी लिखे। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने  कहा कि बुजुर्गों का हमारे जीवन में अहम योगदान होता है। उनका स्थान कोई नहीं ले सकता है। बुजुर्गों का अनुभव हमें विकट से से विकट परिस्थिति से भी बाहर निकाल देता है। उनका अपनापन, मागदर्शन व आशीर्वाद ही हमंें जीवन में सफलता दिलाता है और अपने लक्ष्य तक पहुंचाता है।
Previous Post Next Post