रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन ने एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निदेशों के कारण उद्योगों को आ रही समस्याओं के समाधान की मांग की है। इसके लिए संस्था द्वारा जिलाधिकारी से लेकर विभागों तक को ज्ञापन भी दिया जा रहा है। संस्था के गाजियाबाद चेव्टर के चेयरमैन राकेश अनेजा ने बताया कि आयोग के आदेशानुसार एनसीआर में केवल पीएनजी आधारित जनरेटर ही चलाए जा सकते हैं, जबकि पीएनजी मिल ही नहीं पा रही है। जनरेटर सेट को पीएनजी में परिवतिर्त करने की तकनीक को अभी तक प्रमाणित नहीं किया गया है। एनसीआर में बिजली की कटौती बहुत अधिक होती है।

ऐसे में जनरेटर बंद रखने पर उद्योग चलाना ही मुश्किल हो जाएगा और उद्योगों को बहुत हानि होगी। प्रदूषण का हवाला देकर उद्योगों को बिना किसी नोटिस व कारण के बंद किया जा रहा है और अर्थदंड भी लगाया जा रहा है। जिन उद्योगों को प्रदूषण का अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है, उनका उत्पीडन बंद होना चाहिए। नवीनीकरण में थोडी भी देरी होने पर भारी भरकम अर्थदंड लगाया जाना बंद किया जाए । जनरेटर कम से कम चले, इसके लिए बिजली की नियमित आपूर्ति दी जाए । एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से अधिक होने पर जनरेट बंद करने व कम होने पर शुरू किए जाने की अनुमति दी जाए। प्रेस वार्ता में जे पी कौशिक, नीरज सिंघल, प्रदीप कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, संजय अग्रवाल, संजय गर्ग आदि भी मौजूद थे।
Previous Post Next Post