सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- शास्त्रीनगर स्थित स्पर्श स्पेशल स्कूल एंड डे केयर के बच्चों के लिए मंगलवार का दिन खास रहा। स्कूल में आयोजित वर्कशॉप में स्पेशल बच्चों को फिल्म अभिनेत्री नदिया ने डांस व एरोबिक्स के टिप्स दिए। फिल्म अभिनेत्री नदिया ने कहा कि डांस व एरोबिक्स के द्वारा भी हम खुद को फिट रख सकते हैं। 

स्पेशल बच्चों के अंदर भी डांस व एरोबिक्स से नई स्फूर्ति व नया उत्साह पैदा किया जा सकता है, जो उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करेगा। स्कूल की डायरेक्टर शैफाली गौतम ने बताया कि स्पेशल बच्चे खुद को समाज की मुख्य धारा से जोड सकें, इसके लिए इस तरह के आयोजन लगातार किए जाते हैं। इनमें फिल्म अभिनेत्री नदिया का अहम योगदान रहता है। वे बच्चों को योग आदि के टिप्स भी दे चुकी हैं। जब भी उन्हें समय मिलता है, वे बच्चों के बीच पहुंच जाती हैं और विभिन्न तरह की गतिविधियों के माध्यम से उनके अंदर उत्साह भर देती हैं। 

स्कूल के स्पीच थेरेपिस्ट व स्पेशल ओलंपिक के नेशनल कोच इंद्रपाल सिंह ने बताया कि स्पेशल बच्चों के अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती हैं। बस उन्हें प्यार की जरूरत है। उनके साथ आम बच्चों की तरह व्यवहार किया जा तो वे भी समाज व देश के विकास में अहम भूमिका निाा सकते हैं।
Previous Post Next Post