रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखण्ड :- तीर्थ नगरी हरिद्वार में चल रहे नशे के खिलाफ  पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम हेतु अभियान चलाया हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत के दिशा निर्देशन में हरिद्वार जनपद में जगह जगह पुलिस व ड्रग विभाग छापामार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गढ़मीरपुर गांव में छापा मारकर एक मेडिकल स्टोर संचालक को 225 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। 

राज्य में चल रहे नशे के विरुद्ध अभियान की कार्यवाही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर रानीपुर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गढ़ मीरपुर गांव में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे।इस तरह की छापामार कार्रवाई हरिद्वार जिले में जारी रहेगी ।नशीले इंजेक्शनओं की इस खेप के बारे में मेडिकल संचालक से पूछताछ की जा रही है।
Previous Post Next Post