सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गौतमबुद्ध नगर :- बिजली विभाग की लापरवाही से गाँव खेड़ा धर्मपुरा में पत्थर के खम्बों के पास बिजली के खुले तार से दो गायो की मौत हो गयी। सुचना मिलने पर गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने तुरंत बिजली विभाग के एक्सन से बात की उन्होंने भी कोई कार्यवाही नहीं की वेद नागर मौक़े पर पहुँच गये ओर वहाँ पर लाईन मैन को बुलाया कई बार सुचना देने के बाद भी लाईन बिजली घर से नहीं काटी गयी जिससे लाईन मेन बिजली का शिकार होने से बच गया। उसी के थोड़ा देर बात फिर लाइट उस लाइन में छोड़ दी जाती है। फिर दो कुत्तो की मौत हो जाती है उसके थोड़ी देर बाद फिर एक गाय की चपेट में आने से मौत हो जाती है 

जिसकी सुचना मिलते ही वेद नागर फिर मौक़े पर पहूच जाते है ओर सैकड़ों ग्रामीण की बिजली विभाग के लापरवाही से गूस्साय लोग रोड जाम करने की चेतावनी देकर रोड पर बैठने लगे थाना बादलपुर थाना अघ्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने मुक़दमे की बात को माना ओर तभी गाय का डाक्टर बुलाकर पोस्टमार्टम कराकर गौ रक्षा हिन्दू दल की टीम ने अन्तिम संस्कार कराया। राष्ट्रीय अघ्यक्ष वेद नागर ने बताया स्कुल की छुट्टी नहीं होती तो हो जाता बहूत बड़ा हादसा बिजली विभाग के एक्शन ने फ़ोन उठाने के बाद भी कोई मदद नहीं की ना ही लाईन को काटा गया बार बार उस लाईन में बिजली छोड़ते रहे एसडीओ ओर जेई ने फ़ोन नहीं उठाया पुरे क्षेत्र के लोग इन अधिकारियो की तानाशाही के सामने परसत है जिसकी वजह से लाइन मेन की जान भी जा सकती थी साथ में कमल प्रधान योगी पंडित भूरा त्यागी राजेश मावी समेत दर्जनों लोगों के सहयोग से दोनों गायो का अन्तिम संस्कार कराया।
Previous Post Next Post