रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा शहर का भ्रमण किया गया। जिस के क्रम में विजय नगर जोन तथा मोहन नगर जोन का सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया, इसी के साथ जल निकासी की सुविधा को बरकरार बनाए रखने हेतु नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया।
नगर आयुक्त ने सेक्टर 9 स्थित अंबेडकर पार्क के सामने नाले की जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया। इसमें पाया कि नाला पूर्ण रूप से साफ था और जल निकासी शत-प्रतिशत हो रही थी वहां नाले की गैस को बाहर निकालने के लिए चेंबर बनाया हुआ था जिसको जाली से ढकने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित कराया इसके अलावा उप जोनल कार्यालय विजयनगर का जायजा लिया जहां सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही वहां स्थित पानी की टंकी का भी ब्यौरा मांगा, इस प्रकार मोहन नगर तथा विजय नगर जोन की सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया गयाl