रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- उत्तराखंड राज्य में बरसात के मौसम के चलते राज्य कई जिलों में डेंगू मलेरिया के बाद स्क्रब टायफस जैसी बीमारी ने दस्तक दी है राज्य में डेंगू मलेरिया के मरीजों के साथ साथ क्रम टायफस के मरीजों में भी वृद्धि होने लगी है, हरिद्वार सहित कई शहरों में डेंगू का खतरा मंडराने लगा है। चिंता की बात है कि डेंगू केसों में इजाफा हो रहा है। डेंगू, मलेरिया व स्क्रब टाइफस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। नगर निगम द्वारा फॉगिंग कर डेंगू के लार्वा को नष्ट भी किया जा रहा है, ताकि केसों को बढ़ने से रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने कनखल के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में स्प्रे और फॉगिंग कराई। टीम ने लोगों को घर के आसपास सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया। 

जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कनखल क्षेत्र से डेंगू के 9 नए मरीज मिले थे। बरसात के मौसम में पनपने वाली बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। बेस और एसटीएच में आने वाले हर डेंगू, मलेरिया व स्क्रब टाइफस मरीज की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को भेजी जा रही है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने चिह्नित जगहों पर सैंपलिंग व जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। हरिद्वार में भी स्वास्थ्य टीम और नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा डेंगू मलेरिया के खिलाफ फागिंग कर लोगों को मलेरिया के खिलाफ जागरूक करने का अभियान तेज कर दिया है।
Previous Post Next Post