रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- ग्राम अबूपुर स्थित आईईटी डिग्री कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार की योजनान्तर्गत युवाओं के सशक्तिकरण हेतु महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को स्मार्टफ़ोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन का वितरण मुख्य अतिथि मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ मंजू शिवाच, विशिष्ट अतिथि अबूपुर से श्री कृष्णवीर जून, संस्थान के चेयरमैन डॉ महावीर सिंह, निदेशक अमित सिंह रोहिला, सचिव डॉ प्रियंका, प्राचार्या डॉ ऋतु त्यागी एवं डीन आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

संस्थान के चेयरमैन डॉ महावीर सिंह ने बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ शिवाच ने उत्तर प्रदेश सरकार की योजना की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का विजन साफ है कि प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है तथा भारत सरकार के डिजिटल भारत के सपने को साकार बनाना है। स्मार्टफोन पाकर सभी विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। शिक्षक दिवस के अवसर पर विधायक द्वारा महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।

संस्थान के निदेशक अमित सिंह रोहिला एवं सचिव डॉ प्रियंका ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डीन आशीष कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ हेमलता कश्यप, डॉ नीलम पुंडीर, मीता साहनी, मीनाक्षी, वैशाली चौधरी, प्रवीण कुमार, नवनीत शर्मा, भावना चौधरी, अखिल कुमार, सोमरिता त्यागी, मोनी, सत्यम आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post