रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- एमएमएच कॉलेज  में फरवरी 2022 में संपन्न हुए शिक्षक संघ चुनाव में अपरिहार्य कारणों से शिक्षकों के 2 गुट बन गए थे। एक गुट के अध्यक्ष कुमुदेश कुमार सिंह एवम् सचिव डॉ क्रांति बोध तथा दूसरे गुट की अध्यक्ष डॉ ईशा शर्मा एवं सचिव डॉ सुभाषिनी शर्मा  रहे थे। शिक्षक संघ के विभाजन की कड़ी मूटा चुनाव तक भी जारी रही। 

प्राचार्य प्रो. पीयूष चौहान द्वारा  महाविद्यालय एवम् शिक्षकाें के वृहत्तर हित में शिक्षक संघ की एकता के लिए जीवीएम बुला कर शिक्ष्क एकता का आह्वान किया गया। जिसको सभी शिक्षकों द्वारा ध्वनि मत से सराहा गया। उसी जीवीएम में प्राचार्य के संरक्षण में चुनाव आयोग का गठन कर चुनाव संबंधित नियम पारित किए गए। इस कड़ी में आज 6 सितंबर को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शिक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ।

जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुमुदेश कुमार सिंह एवं सचिव पद के लिए डॉ क्रांति बोध निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर डॉ जितेन्द्र पाल,सहसचिव के पद पर डॉ मनोज कुमार एवं कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ राकेश कुमार विजयी घोषित किए गए। कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में डॉ दीप्ति रानी, डॉ परितोष कुमार मणि, डॉ अनिल सिंह, डॉ सुनीता सिंह निर्वाचित घोषित किए गए तथा पांचवें पद के लिए डॉ रवीन्द्र प्रताप पटेल एवं श्री मूलचंद  को बराबर वोट मिले। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मूटा महासचिव राहुल उज्ज्वल तथा मूटा के प्रांतीय प्रतिनिधि डॉ जयंत तेवतिया उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post