रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- इंग्राहम इंस्टीट्यूट के  विशाल मैदान में जोनल एथलेटिक  मीट का आयोजन किया गया। जिसमे आठ से अधिक विद्यालयों के  200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इन दोड़ों का आयोजन दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत किया गया। 6 सितम्बर को छात्र वर्ग व 7 सितंबर  छात्राओं के  लिए। नियत समय पर प्रातः आठ बच्चे कार्यक्रम का आरम्भ डॉ. रविन्द्र सिंह ( हड्डी रोग विशेषज्ञ ), विद्यालय के भूतपूर्व छात्र विनीत जैन, पी०के सिंह ने एथलेटिक मीट का आरम्भ किया। 

आइ०टी०आइ० के प्रधानाचार्य जब्बार सिंह, डॉ नीतू सिंह, केयू ने भी कार्यक्रम में उपस्थित हो कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। कार्यक्रम में विभिन्न दौड़ों ,ऊँची कूद ,लंबी कूद ,गोलाफेंक ,डिस्स्कस फेंक, बाधा दौड़ व रिले रेस इवेंट मुख्य आकर्षण हैं। ज़ोनल मीट लिए छात्रों की जी तोड़ मेहनत साफ़ दिखाई दे रही थी।प्रातः 6 बजे ही शाम छह बजे तक मैदान में बच्चे कठिन अभ्यास करते दिखाई दिए। उनके कठिन परिश्रम को देखकर भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में अवश्य अपना स्थान बनाने का अथक प्रयास जारी है। तेज चाल रेस अंडर 17 में  इंग्राहम इंस्टिट्यूट के अभय अंडर  19 mein में वंश चौधरी गोल्ड मेडल प्राप्त के विद्यालय का गौरव बढ़ाया। 

अन्य प्रतियोगिताओं में शौर्य ,प्रांजल , सौहेल अनिकेत ,माहिर कुशाग्र आदि छात्रों ने भी गोल्ड मेडल प्राप्त के अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों के लिए उत्साहवर्धक शब्द कहे जिसने छात्रों को जोश व उत्साह से भर दिया।विद्यालय के निदेशक विंग कमांडर पी०जेथ्रो खेल कूद के समर्थक हैं उनका कहना है खेल कूद शरीर व मस्तिष्क को चुस्त दुरुस्त बनाने साथ साथ अनुशासित भी बनाता  है ।जेनरल सुपरवाइज़र पी०जेथ्रो ने भी छात्रों के लिये उत्साहवर्धक अर्पणा रुथ ने 6 सितम्बर के  प्रथम पारी की समाप्ति पर छात्रों को बधाई व मेडल प्रदान करूंके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं।
Previous Post Next Post