सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज दीवास इंडिया  सीजन -4 का ग्रैण्ड फिनाले नई दिल्ली के उमराव होटल में मिस यूनिवर्ल्ड व मिस अर्थ इंटरनेशनल बिन्नी भटट, फैशन आइकॉन  अनिल खोसला, ग्रूमिंग विशेषज्ञ नीलेश्वरी बसाक, फैशन आइकॉन  शरद कोहली वरिष्ठ मीड़ियाकर्मी डा0 राजा तालुकदार, माडल व मोटिवेशन स्पीकर कृष्णा वर्मा, मुख्य अतिथि विद्यायक सोमनाथ भारती जैसी महान हस्तियों एवं ज्यूरी की उपस्थिति में बड़ी धूमधाम से सम्पन्न कराया गया। पूरे भारतवर्ष से सात हजार महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से अलग-अलग राउण्ड के जरिए पांच-पांच लोगाो को चयनित किया गया। मिस दीवास कैटेगरी में विनर रही खुश्बू पंडित (लखनऊ) मिस दिव्यांशी शर्मा फर्स्ट रनर-अप (गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश) एंव सुरंगमा नारायण (चंडीगढ़) से सैकंड रनर-अप रही। 

मिस दीवास कैटेगरी फर्स्ट रनर-अप रही मिस दिव्यांशी शर्मा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक मध्यमवर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखती है। इनकी प्रांरभिक शिक्षा डी0 ए0 वी0 प्रताप विहार गाजियाबाद से पूर्ण हुई। इन्होंने अपनी इन्टर की शिक्षा पी0 सी0 एम0 स्ट्रीम से तथा स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से पूर्ण की, वर्तमान में एम0 बी0 ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा है। विद्या अध्ययन के साथ-साथ गंाधर्व संगीत महाविद्यालय नेहरू नगर गाजियाबाद से क्लासिकल संगीत में मध्यमापूर्ण की डिग्री तथा कत्थक नृत्य की शिक्षा भी पूर्ण की। दिव्यांशी  श्री राम सैन्टर मंडी हाउस से ड्रामा और थियेटर से अभिनय में भी प्रशिक्षण लेती रही है। अपने सपनो को पूरा करने के लिए नौकरी के साथ - साथ उसने अपने व्यक्तित्व और हुनर को निखारने के लिए ग्लीम डीवा पेंजेट एण्ड माडल ट्रेनिग स्टूडियो द्वारका नई दिल्ली को प्रशिक्षण के लिए चुना, जिसकी कोच श्रीमती प्रीति वशिष्ठ की देख रेख में उसे अपने हुनर को निखारने और दुनिया के समक्ष खुद का प्रतिनिधित्व करने की दीक्षा, साहस और हुनर प्राप्त हुआ। 

अपनी कोच प्रीति वशिष्ठ की सलाह पर दिव्यंाशी ने 2022 की वी0 एल0 सी0 सी0 फेमिना मिस इंण्डिया में भी अपना नामांकन भरा सौभाग्यवश प्रथम प्रयास में ही टाइम्स ऑफ इंण्डिया तथा फेमिना द्वारा उसके व्यक्तित्व को निखारने का मौका मिला फलस्वरूप फेमिना मिस इंण्डिया पेजेंट का ताज पहनने के लिए अपने प्रयासों को ओर बढ़ा दिया। ब्यूटी पेंजेंट मिस एंड मिसेज सीजन -4 के प्रमुख  ज्यूरी  रहे आई0 एन0 आई0 एफ0 डी के सी0 इ0 ओ0 अनिल खोसला जी तथा फैशन आइकॉन शरद कोहली को दिव्यांशी शर्मा में छिपा हुआ भावी कलाकार नज़र आया, इस अवसर पर उसे मिस फोटोजेनिक तथा गुड स्माइल के टाइटल से भी नई पहचान दी गई।
Previous Post Next Post