रिपोर्ट :- गजेंद्र सिंह 

नई दिल्ली :- आशादीप फाउंडेशन डी-81 शहीद नगर, दिल्ली चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट के संयुक्त प्रयास से उत्तर पूर्वी दिल्ली डीएम कार्यालय आड़ोटोरियम के प्रांगण मे बच्चों के हितों की हर प्रकार से सुरक्षा तथा मिशन वात्सल्य योजना के बारे मे विस्तार से चर्चा की गयी, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएम गीतिका शर्मा आईएएस रहीं। उन्होने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, दिल्ली चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट के अरुण शर्मा, आशादीप फाउंडेशन के निदेशक एचके चेट्टी, एसएम अली, प्रेमी दे काका, दिव्याकुमार, रूप सुदेश विमल, डा हिमांसु सिंह, डा आशिमा श्रीवास्तव ने विचार व्यक्त किया, आशादीप फाउंडेशन की कार्याधिकारी ज्योति चेट्टी ने अतिथियों का स्वागत किया
         
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम गीतिका शर्मा ने आशादीप फाउंडेशन और जो संस्थाएं बाल कल्याण मे लगी है, उनके कार्यों की सराहना की तथा किसी प्रकार की कठिनाई के निराकरण का आश्वासन दिया, उन्होने कहा कि मिशन वात्सल्य केन्द्र सरकार की बच्चों के लिए लाई गयी महत्वपूर्ण योजना है, इसका उद्देश्य देश मे प्रत्येक बच्चे के लिए खुशहाल बचपन को सुरक्षित करना है, उन्हे अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार सक्षम बनाने का अवसर प्रदान करना है, उन्हे निरंतर उन्नति करने के लिए, फलने-फूलने के लिए सहायता प्रदान करना है, बच्चों के विकास के लिए एक संवेदनशील, सहायक और समकालिक तंत्र को बढ़ावा देना है।
      
विशिष्ट अतिथि अरुण शर्मा ने कहा कि बच्चों को शोषण से बचाने के लिए दिल्ली चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट कार्य करती है, उनका कहना है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए देश मे ढेरों कानून बने हैं, 14 साल से कम उम्र के बच्चे को मजदूरी करवाना अपराध है, विकलांग तथा कमजोर वर्ग के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों मे 25% सीटें आरक्षित है, लेकिन प्राइवेट स्कूल कानून की जानकारी न होने का फायदा उठाते है, यदि इनकी शिकायत की जाय तो समस्या का समाधान हो सकता है, यदि उन्हे प्रवेश नहीं मिलता तो उच्च न्यायालय मे याचिका दायर कर सामाजिक संस्थाएं बच्चों को प्रवेश दिला सकती है, हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम बच्चों को हर-तरह की सुरक्षा प्रदान करें।
        
आशादीप फाउंडेशन के निदेशक एचके चेट्टी ने बच्चों के यौन शोषण और किस प्रकार बच्चों की सुरक्षा और सहायता की जाय विस्तार से बताया तथा सभी अधिकारियों के सहयोग की सराहना की, कार्यक्रम मे सभी ने बच्चों के विकास मे और अधिक करने का संकल्प लिया।
Previous Post Next Post