रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- नगर निगम द्वारा शहर को कचरा मुक्त बनाने की कड़ी में कई योजनाएं शहर में निवासियों के मध्य लाई गई हैं जिसमें कई स्थानों पर कंपोस्टिंग के माध्यम से गीले कचरे का समाधान कराने के लिए कपोस्टर भी लगाए जा रहे हैं जो कि एक अनूठी पहल है जिसमें पार्षदों का विशेष सहयोग गाजियाबाद नगर निगम को प्राप्त हो रहा है, कई बड़े प्रतिष्ठान भी गाजियाबाद नगर निगम का इस योजना में सहयोग कर रहे हैं इसी प्रकार इपको इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के कुशल नेतृत्व में शहर के प्रत्येक जोन में गीले कचरे तथा सूखे कचरे के समाधान हेतु कार्यवाही अधिकारियों द्वारा की जा रही है जिसकी कड़ी में प्रथम चरण में वसुंधरा जोन के गीले कचरे के समाधान हेतु अधिकांश सोसायटीओं में कंपोस्टिंग किट लगाई जा चुकी हैं और कार्यवाही जारी है इस किट को लगाने से सोसायटी में रहने वाले निवासी गीले कचरे को इस कमपोस्टर में डालते हैं और कचरे से बने खाद को प्राप्त करते हैं और उस खाद का सदुपयोग कर रहे हैं ऐसी सुखद योजना के साथ निवासी एक अच्छे शहर का अनुभव कर रहे हैं।