◼️पुलिस के हाथ खाली, सांप निकलने के बाद हमेशा पुलिस लकीर पिटती रही



रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान/ऋषभ चौहान

उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- अपराध का ग्राफ बढ़ने से उत्तराखंड दहल उठा है और दिनदहाड़े लूट व डकैती को दिन और रात में अंजाम दिया गया है। जिसको लेकर मित्र पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। पूर्व में दो दिन बीत जाने के बाद भी दो थाना क्षेत्रों में हुई लूट व डकेटी को लेकर पुलिस के हाथ खाली है, और लोगों के मन में भी भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस चाहे सुरक्षा को लेकर कितने बड़े बड़े वादे कर रही हो, पर दो दिन में हुई वारदात से पुलिस की पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है।

वहीं डोईवाला थाना क्षेत्र में हुई 1 करोड़ की डकेती से हड़कंप मच गया था, तो भगवानपुर थाना क्षेत्र भी पीछे नहीं रहा वहा भी 10 लाख की चोरी से पुलिस के होश उड़ गए है। जिसका संज्ञान उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने तत्काल लेते हुए पुलिस को सख्त आदेश दिए हैं कि 3 दिन के अंदर अगर पुलिस खुलासा नहीं कर पाई तो थाना प्रभारी सहित सीओ को हटा दिया जाएगा, अब देखना यह होगा कि 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कितनी जल्दी अपराधियों पर पहुंचकर खुलासा करने में कामयाब होती है, या खाली सांप निकलने के बाद हमेशा पुलिस लकीर पिटती रहेगी।
Previous Post Next Post