रिपोर्ट :- संजय चौहान

उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां हरिद्वार के नमामि गंगे घाट (चंडी घाट) से गंगा में विसर्जित की गईं। तीर्थ पुरोहित शैलेश मोहन और नितिन शर्मा ने दिवंगत मुलायम सिंह की अस्थियों को मंत्रोच्चारण के बाद गंगा में विसर्जित कराया। सपा के अध्यक्ष और मुलायम सिंह के पुत्र अखिलेश यादव ने गंगा में उनकी अस्थियां विसर्जित कीं। मौके पर मौजूद हजारों लोगों ने नेताजी को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इस दौरान धरतीपुत्र अमर रहे और नेताजी अमर रहे के नारे गूंजते रहे।

सोमवार को हरिद्वार चंडीघाट पुल के पास बने नमामि गंगे घाट पर अस्थि विसर्जन कार्यक्रम और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सुबह से ही लोग मुलायम सिंह के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में पहुंचना शुरू हो गए। बड़ी संख्या में परिजन, समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता, प्रबुद्धजन, साधु-संत, समाजसेवी और स्थानीय लोग मुलायम सिंह को अंतिम विदाई देने नमामि गंगे घाट पहुंचे।
Previous Post Next Post