रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन-आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन 2 नवंबर से लखनऊ को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए महासम्मेलन एवं विशाल प्रदर्शनी इण्डिया फूड एक्सपो 2022 के सम्बन्ध में होटल तुषार एलीजेंट, कविनगर, गाजियाबाद के प्रांगण में किया गया। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की टीम द्वारा प्रेस वार्ता में सभी पत्रकार बन्धुओं का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) जो कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम का प्रतिनिधित्व करने वाली उत्तर भारत की सबसे बड़ी संस्था है, जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड एवं उत्तर भारत के अन्य राज्यों से लगभग 10000 से अधिक उद्यमी सदस्य है। 

आईआईए के द्वारा दिनांक 2, 3 एवं 4 नवंबर 2022 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए एक महासम्मेलन, विशाल प्रदर्शनी इंडिया फूड एक्सपो 2022 एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों पर विभिन्न सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसके सह आयोजक के रूप में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (Prime Minister Formalization Micro Food Processing Enterprise Scheme PMFME) खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय भारत सरकार तथा सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय भारत सरकार की सक्रिय भूमिका रहेगी। विगत कई वर्षों से आईआईए इंडिया फूड एक्सपो का आयोजन सफलतापूर्वक करता आ रहा है।

इंडिया फूड एक्सपो एवं उद्यमी महासम्मेलन का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 2 नवंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जायेगा। उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य को विशिष्ठ अतिथि के रूप में इस एक्सपो की शोभा बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया गया है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने एवं कृषि से सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को जोड़कर कैसे एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य प्राप्त कर सकते है, के उद्देश्य से मेगा फूड इण्डस्ट्रीज एक्सपों एवं महासम्मेलन एक्सपो रूपी महाकुंभ के आठवें संस्करण का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनोज कुमार सिंह, आई0एस0एस0, कृषि उत्पादन आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

तीन दिवसीय एक्सपो में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में उपयोग होने वाली मशीनें, कोल्ड चौन आधुनिक टेक्नोलॉजी, प्रोडक्ट निर्माण सेवा, पैकेजिंग कंपनी, डेयरी पोल्ट्री, बेकरी, मसाला, ब्रेड, आइसक्रीम, किचन अप्लायंसेज, ऑर्गेनिक फूड, पेस्ट कंट्रोल, फूडपार्क डेवलपर, एग्रो फाइनेंस कंपनी, सब्सिडी एजेंट, बेवरेज, कैटरिंग ग्रेन मिलिंग, लैब इक्विपमेंट, स्वीट्स व नमकीन सहित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को सफलतापूर्वक संचालित करने वाले समस्त घटकों की सुविधाएं प्रदान करने वाली कंपनियों के स्टाल एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे।
इण्डिया फूड एक्सपो 2022 में लगभग 200 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, जिसमें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों सम्मिलित हैं। इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ व झारखंड सहित कई अन्य राज्यों के उद्यमी भी शामिल है।

02 नवम्बर 2022 को इण्डिया फूड एक्सपो के साथ-साथ एक दिवसीय कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों पर महासम्मेलन का उद्घाटन भी मुख्यमत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा किया जाएगा, जिसमें खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की नीतियों, योजनाओं, समस्याओं एवं तकनीकों इत्यादि पर राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा चर्चांऐं की जाएगीं।

03 एवं 04 नवम्बर 2022 को इण्डिया फूड एक्सपो प्रदर्शनी स्थल पर ही सेमीनार हाल में फूड प्रोसेसिंग इण्डट्रीज से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर सेमीनार लगातार आयोजित किए जाएगें। महासम्मेलन एवं सेमीनार में प्रवेश निःशुल्क होगा, परन्तु पूर्व पंजीकरण अनिवार्य होगा।
उपरोक्त आयोजनों की विस्तृत जानकारी www.indiafoodexpo.in पर उपलब्ध है अथवा email: contact@indiafoodexpo.in/info@indiafoodexpo.in पर सम्पर्क कर सकते है।

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, जिनके नेतृत्व में इस फूड प्रोसेसिंग इण्डस्ट्रीज का महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश राज्य को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के सपनों को साकार करने में यह विशाल आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इण्डिया फूड एक्सपो 2022 के सफल आयोजन में आईआईए की सम्पूर्ण टीम विशेषकर उपाध्यक्ष नीरज सिंघल, सचिव दिनेश गोयल, कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, फूड प्रोसेसिंग कमेटी के चेयरमैन दीपक बजाज, चैतन देव भल्ला, अवधेश अग्रवाल तथा महासम्मेलन के कन्वीनर रजनीश सेठी एवं समस्त आईआईए के चैप्टरों तथा केन्द्रीय पदाधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। अभी तक पूरे देश से 2000 से अधिक विजिटर्स ने इस एक्सपो में प्रतिभाग करने हेतु अपनी रुचि दिखाई है और यह आकड़े निरंतर बढ़ रहे हैं, निश्चित रूप से यह आयोजन प्रदेश का महाआयोजन सिद्ध होगा।

आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के चैप्टर चेयरमैन राकेश अनेजा द्वारा इस महासम्मेलन एवं इंडिया फूड एक्सपो 2022 में जिले की सक्रिय भागीदारी व सफल बनाने में गाजियाबाद चैप्टर की भूमिका तथा चैप्टर के पदाधिकारियों के दायित्व निर्वहन हेतु इस प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप गुप्ता, चैप्टर सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, सं0 सचिव हर्ष अग्रवाल, संदीप कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल, ब्रिजेश गर्ग व केन्द्रीय स्तर पर विभिन्न सब्जेक्ट समितियों में नामित पदाधिकारी मनोज कुमार, सतीश शर्मा उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post