रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा गाजियाबाद द्वारा 24 वें विवाह योग्य ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 19 व 20 नवंबर को लोहिया नगर स्थित अग्रेसन भवन में किया जाएगा। परिचय सम्मेलन में कई राज्यों युवक-युवतियां भाग लेंगे और अपना परिचय देंगे।
यह जानकारी संस्था के मुख्य संरक्षक पं. जे के गौड़ ने दी। उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन में गाजियाबाद के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों, पूरे एनसीआर के अलावा पंजाब, राजस्थान आदि के युवा भी भाग लेंगे। 10 नवंबर तक पंजीकरण कराने वाले युवक-युवतियों का पूरा विवरण ब्राहमण गौरव पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा। इस पत्रिका को परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन 20 नवंबर को पंजीकृत युवक-युवतियों को वितरित किया जाएगा।
पं. जे के गौड़ ने बताया कि अभी तक 300 से अधिक युवक-युवतियों के पंजीकरण हो चुके हैं और 10 नवंबर तक 500 से अधिक युवक-युवतियों के पंजीकरण कराने की उम्मीद है। बाहर से आने वाले युवक-युवतियों व उनके अभिभावकों के ठहरने की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उनके लिए नाश्ते, भोजन आदि की व्यवस्था भी कराई जाएगी।
परिचय सम्मेलन का उदघाटन 19 नवंबर को मुख्य अतिथि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. गोपाल दत्त शर्मा, विशिष्ट अतिथि पूर्व जनपद न्यायाधीश पं. जी के शर्मा व पूर्व मंत्री सतीश शर्मा करेंगे। अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पं. पितांबर शर्मा करेंगे। 20 नवंबर को परिचय सम्मेलन की अध्यक्षता संस्था की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती दिग्विजय दीक्षित करेंगी। विधायक पं. सुनील शर्मा भी मौजूद रहेंगे। महापौर आशा शर्मा भी 19 या 20 नवंबर को परिचय सम्मेलन में शामिल होंगी।
संस्था के जिलाध्यक्ष पं. जयनंद शर्मा व महामंत्री पं. विजय भारद्वाज ने बताया कि 19 नवंबर व 20 नवंबर को प्रातः नौ बजे से अपरान्ह चार बजे तक युवक-युवतियों का परिचय कराया जाएगा। जो परिवार विवाह कराना चाहेंगे, उसकी व्यवस्था भी समिति द्वारा कराई जाएगी। संस्था के महानगर अध्यक्ष अशोक शर्मा, परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष हिमांशु भारद्वाज, स्वागताध्यक्ष सुभाष शर्मा, मुख्य व्यवस्था प्रभारी सुभाष शर्मा, मुख्य संयोजक आदेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुद्ध प्रकाश शर्मा, जे पी शर्मा, संदीप शर्मा, संरक्षक नरेश पाल कौशिक, प्रचार सचिव अनादि सुकुल, संयोजक आर एन पांडेय, अनिल शर्मा, अजय शर्मा, धीरज भार्गव, उमेश शर्मा, डी डी शर्मा, दिनेश शर्मा आदि पदाधिकारी भी मौजूद रहे।