रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- सी.एस. एच. पी. मैमोरियल पब्लिक स्कूल में गाँधी जयंती व दशहरा के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विदयार्थियों ने भाग लिया। जिसमें उन्होंने नृत्य, नाटक, फैन्सी ट्रैस शो व भक्ति गीतों द्वारा सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना गाकर की गई। कार्यक्रम की शुभारंभ विद्यालय निदेशक मुकेश तायल एवं सजल गुप्ता ने किया। जिसमें अल्का गर्ग, तरुण गर्ग, नितिन शर्मा, वंदना सिंह, पूनम त्यागी, दीपक, प्रियंका, कोमल, साक्षी, प्रियंका अरोड़ा, इन्द्रवीर कौर, समन सिंह, शालिनी त्यागी, सुरभि वर्मा, नीलम शर्मा, ज्योति श्रीवास्तव, तनुजा शर्मा, चारु सिंह, प्रशांत, सुरभि सिरोही, मोहिनी शर्मा तथा सभी अध्यापक गणों की उपस्थिति प्रशंसनीय रही।


देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था, त्याग विदेशी धागे, उसने खुद ही खादी बनाया था पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था, देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था।
Previous Post Next Post