रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई द्वारा त्रासदी में प्रभावित एक बच्ची जिसका नाम निशा है को ₹100000 की परिपक्व एफडी  गाजियाबाद इकाई द्वारा आज विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक की गरिमामय उपस्थिति में सभापति रो. सुभाष गुप्ता द्वारा दी गई। सेवा के इस अवसर पर इकाई के उपसभापति अनिल गर्ग व सचिव डॉ  किरण गर्ग भी उपस्थित रहे।
 
मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक ने लाभान्वित हुई बच्ची से जानकारी प्राप्त करते हुए भविष्य में आजीविका के लिए क्या योजना है तब बच्ची का रुझान सिलाई कढ़ाई की तरफ देखते हुए तत्काल  विभागीय अधिकारी को बुलाकर त्रिमासिक सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण पूरा करा कर बच्ची को रोजगारोन्मुख बनाकर रोजगार दिलाने का निर्देश दिया गया।
 
विज्ञप्ति जारी करते हुए रेड क्रॉस मीडिया प्रभारी डॉक्टर पूनम शर्मा ने बताया ही जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी का रेड क्रॉस के प्रति समर्पण भाव देखकर मन भावुक हो जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिस त्वरित गति से आज निर्णय लिया गया है, वास्तव में अद्वितीय है।
Previous Post Next Post