रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- मैग्नम ओएसिस ग्रीन, ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी, लोनी गाजियाबाद के प्रांगण में इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन-आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा एक जनरल बैठक का आयोजन सुनील कुमार सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन विभाग, गाजियाबाद की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें उपस्थित उद्यमियों को अग्निशमन सुरक्षा के बचाव एवं नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन करने की प्रक्रिया एवं आवश्यक प्रपत्रों के बारे में जागरूक किया गया। मंच का संचालन संजय अग्रवाल, सचिव आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम स्वागत के साथ राकेश अनेजा, चेयरमैन, आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा बैठक का प्रारम्भ किया। उन्होने कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य अग्निशमन अधिकारी का प्लाँट देकर स्वागत किया। प्रदीप कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव,आईआईए ने कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त किए तथा अवगत कराया कि अग्निशमन सुरक्षा से बचाव व जागरूकता के सम्बन्ध में आईआईए की 5वीं वर्कशॉप है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि आग से बचाव के लिए हमेशा लोगों को सतर्क रहना चाहिए और औद्योगिक इकाईयों में अग्निशमन उपकरण होने चाहिए तथा समय-समय पर इकाई में कार्यरत श्रमिकों से उपकरणों को चलाने का अभ्यास करते रहना चाहिए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर ससमय आग पर अंकुश लगाया जा सके।
उन्होने अवगत कराया कि प्रदेश सरकार द्वारा अग्निशमन के नियमों में सरलीकरण किया गया है। इसके उन्होने आश्वस्त किया कि कोई व्यक्ति अगर अग्निशमन कर्मचारी बनकर या अग्निशमन विभाग का नाम लेकर किसी भवन स्वामी, अधिभोगी पर अग्निशमन उपकरण बेचने व खरीदनें का दबाव डालता है तो इसकी जानकारी तत्काल विभाग को की जाए। उन्होनें बताया कि उपकरण के साथ अगर कोई अग्निशमन एनओसी प्रदान करने की बात करता है तो उसके झांसे में बिल्कुल भी न आएं। एनओसी के लिए अग्निशमन विभाग की वेबसाइट www.upfireservice.gov.in व Nivesh Mitra Portal की वेबसाइट www.niveshmitra.up.nic.in पर भवन के प्रकार व श्रेणी के अनुसार दिये गये वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
बैठक के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र भी रखा गया, जिसमें विभिन्न उद्यमियों ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय के सामने अपने प्रश्न किए। उक्त के उपरान्त टाटा नैक्सार्च की ओर से उपस्थित मनीष अग्रवाल ने व्यवसाय में वृद्धि किए जाने हेतु टाटा नैक्सार्च के बहुत कम लागत के सॉफ्टवेयर के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं जैसे- एक स्थान पर सरकारी टेण्डरों की जानकारी, जेम पोर्टल पर बिड सहायता, पार्ट ट्रक लॉजिस्टिक, जीएसटी रिकंसिलेशन व ई-इन्वायस, एम्पलॉय उपस्थिति एवं पेयरोल मैनेजमेंट, ग्राहक रिलेशनशिप/लीड मैनेजमेंट व व्यवसाय लोन इत्यादि के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होनें मंच के माध्यम से आईआईए सदस्यों को विशेष छूट देने को कहा तथा कहा कि इसके बारे में पूर्व में ट्रायल दिया जायेगा तथा आपकी संतुष्टि के उपरान्त आपको टाटा नैक्सार्च की सुविधाऐं प्रदान की जायेगीं।
संजय गर्ग, कोषाध्यक्ष आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं टाटा नैक्सार्च के प्रतिनिधियों व सभी सदस्यों का सधन्यवाद व्यक्त किया तथा राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।
इस अवसर पर अरूण गुप्ता, उपाध्यक्ष, संदीप कुमार, सं0 सचिव, अमित बंसल, ईसी सदस्य तथा अग्निशमन अधिकारी, लोनी व उनकी टीम के अलावा विभिन्न सदस्य कुलदीप सिंह, संजय सिंह, राकेश तलवार, गौरव चौपड़ा, प्रवीन कुमार, दिव्यांष लुनावत, हितेश शर्मा, दीपक कुमार, जयपाल सिंह, अश्वनी देववशि,निरंजन सिंह, कु0 श्रृष्टि मित्तल, सुशांत गर्ग, विशाल शर्मा, सत्यवीर सिंह, संजीव पारासर, पीसी भानू शाह, संदीप पाण्डे,सुधीर कुमार, अंकित राज गर्ग, रवि जोशी, पुनित गुप्ता, दिलीप सिंघल, ताजीन, मनोज कुमार,राजेश कुमार, राजीव चौहान, अनिल कुमार,अरूण वत्स, रितु तौमर,गुरमिन्दर सिंह, दिलेर सिंह, देवेन्द्र सिंह, मोहित अग्रवाल, आरएस पाण्डे, हुकुम चन्द, करन अरोड़ा, गिरिश जैन, विजय जैन, मनप्रीत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।