सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को नवरात्र व दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। हिंदी दिवस, गांधी जयंती व शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल के बच्चों ने रामलीला का मंचन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रावण दहन भी किया गया। 
मां को समर्पित नृत्य भी सराहे गए। बच्चों ने गीत, कविता पाठ, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण से भी अपनी प्रतिभा दिखाई। लधु नाटिका के माध्यम से उन्होंने महात्मा गांधी के अहिंसा के संदेश को अपने जीवन में अपनाने की अपील की।  मुख्य अतिथि लेखिका व हिंदी-जापानी भाषा की शिक्षिका व सलाहकार आशा भड़ाना ने बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की। 

उन्होंने कहा कि बच्चों के कार्यक्रमों को देखकर उन्हें स्वयं का बचपन याद आ गया और मन में फिर से बचपन को जीने की इच्छा होने लगी। विद्यालय के वाइस चेयरमैन अखिल अग्रवाल ने कहा कि बच्चों ने रामलीला का मंचन कर व देवी दुर्गा के नौ रूपों को एक ही मंच पर प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. शालिनी शर्मा, मीरा सिंह, विद्यालय प्रबंध विभाग शैली अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे। संचालन शिवा भारद्वाज व कंचना जोशी ने किया।
Previous Post Next Post