◼️नगर निगम ने पूर्ण की सम्पूर्ण जिम्मेदारी छठ पुजा की


रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- देश मे आज छठ पुजा का महापर्व मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत शहर में विभिन्न स्थानों पर छठ पुजा होती है जिसके सौन्दर्यकरण का कार्य नगर निगम  पूरी जिम्मेदारी के साथ करता है उन्ही कार्यो का निरीक्षण करने महापौर आशा शर्मा हिण्डन छठ घाट पहुँची जहाँ पर नगर निगम द्वारा 27 सीसीटीवी कैमरे,25 चेंजिंग रूम,95 स्थानों पर पानी की टोटियां, स्वागत द्वार,6 मोबाइल टॉयलेट,10 पीने के पानी के टैंक, लाइट की व्यवस्था,कन्ट्रोल रूम, सेल्फी पॉइंट,छठव्रतियों को प्लास्टिक फ्री छठ पुजा के लिए जागरूक करने हेतु जगह जगह होडिंग,घाट पर बेरिकेडिंग जिससे कोई हादसा न हो, बेरिकेडिंग पर पुष्प माला, व ग्रीन जाली की व्यवस्था जिससे नदी दूषित न हो,यह सब व्यवस्था पूर्ण की गई, जिसको देख महापौर ने नगर आयुक्त सहित सभी अधिकारियों, पार्षदगणों, एवं कर्मचारियों का इतनी अच्छी व्यवस्था के लिए साधुवाद कर उनका हौसला अफजाई किया।

हिण्डन नदी छठ घाट पर मईया के मठ(स्वरूप) पर महापौर ने भरे स्वम् रंग

हिण्डन छठ घाट पर छठ मईया के मठ(स्वरूप) में रंग भरने का कार्य चल रहा था जिसको देख महापौर स्वम् छ्ठ मईया के स्वरूम में रंग भरने के लिए रुक गयी और मईया की बिन्दी, काजल,एवं अन्य श्रृंगार किया साथ ही अनेको रंग से मठ को सजाया।
Previous Post Next Post