सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर स्थित गदरपुर के एसण्एसण्वीण्पब्लिक स्कूल में 12वीं सब जूनियर व जूनियर बालक ध् बालिका राष्ट्रीय चौकबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 18 अक्टूबर तक होगा। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य की सब जूनियर व जूनियर बालक व बालिका टीमें भी भाग ले रही हैं। दोनों टीमें शनिवार को रवाना हो गई। दोनों टीमों की घोषणा सेठ मुकुंद लाल इंटर कॉलेज में एक अक्टूबर से चल रहे 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में की गई। उसके बाद टीमों में शामिल खिलाड़ियों को कॉलेज के प्रधानाचार्य के वी सिंह ने किट प्रदान की। 

उत्तर प्रदेश चॉक बॉल एसोसिएशन के सचिव अशोक नागर व सह सचिव राहुल देव गौमत ने बताया कि बालिका वर्ग की टीम में आस्था तिवारी, शालिनी मौर्य, वंशिका, गुंजन यादव, खुशी कुमारी, वंशिका सिंह, स्वाति यादव, माहिरा, तृप्ति, कंचन, तुलसी, अंजली व तनुश्री तथा बालक वर्ग में शिवम, अभिज्ञान, शशांक, उदित, कृष्णा, दीपांशु, रंजीत, आर्यन, शुभंकर, अभिषेक, रुद्र प्रताप, दीपांशु शामिल हैं।  बालिका टीम की कोच कोच पल्लवी व वंदना तथा बालक वर्ग के कोच कुलदीप व पीयूष हैं।
Previous Post Next Post