रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- त्योहारों पर आतंकी गतिविधियों के चलते आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा राज्य में चार धाम तथा हरिद्वार रेलवे स्टेशन सहित चार धामों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक चिट्ठी के माध्यम से दी गई है।                                                                           
आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा हरिद्वार के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को धमकी भरा चिट्ठी मिलने से हड़कंप मच गया. दीपावली के बाद 25 अक्टूबर को हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून के रेलवे स्टेशन के साथ 27 अक्टूबर को मंदिर और चार धामों को बम से उड़ाने की धमकी जैश-ए- मोहम्मद ने दी है. स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल इसकी जानकारी जीआरपी थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी।

जीआरपी के एसपी अरुणा भारती ने बताया कि 10 अक्टूबर को स्टेशन अधीक्षक के पास डाक द्वारा चिट्ठी मिला. इससे पहले भी इस प्रकार के चिट्ठी उत्तराखंड में प्राप्त हुई । आतंकी धमकी को देखते हुए हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। तथा चार धाम यात्रा में भी सतर्कता बढ़ती जा रही है।
Previous Post Next Post