रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- नगर निगम टैक्स विभाग हाउस टैक्स की वसूली को बढ़ाकर निगम की आय को प्रभावित करने के लिए बेहतर प्रयास कर रहा है। जिस के क्रम में अवकाश के दिनों में कर वसूली हेतु कैंप लगाए जाएंगे जिससे टैक्स की वसूली होगी और करदाताओं को भी सहूलियत रहेगी।
मुख्य का निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा द्वारा बताया गया कि महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौर के निर्देश अनुसार शहर के समस्त जोनल कार्यालयों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर कर वसूली के कैंप लगाए जाएंगे और 10% छूट के साथ सम्मानित करदाता अपना टैक्स जमा करा सकते हैं। जिसके लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा करदाताओं से अपील की गई है कि वह 10% छूट के साथ अपना हाउस टैक्स जमा कराएं।