रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- अमर बलिदानी पण्डित कमलेश तिवारी के बलिदान दिवस पर शिवशक्ति धाम डासना में बहुत श्रद्धापूर्वक उनका स्मरण किया गया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने इस अवसर पर उनका स्मरण करते हुए कहा कि अमर बलिदानी पण्डित कमलेश तिवारी सनातन धर्म के एक निर्भीक योद्धा थे। जिन्होंने सत्य और धर्म निष्ठा पर अडिग रहते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। हम बहुत जल्दी उनकी प्रतिमा की स्थापना शिवशक्ति धाम डासना में करेंगे ताकि हमारी आने वाली पीढियां उनके बलिदान को सदैव स्मरण करती रहें।

उन्होंने आगे कहा कि पर अमर बलिदानी पण्डित कमलेश तिवारी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम मोहम्मद की सम्पूर्ण सच्चाई को दुनिया के सामने ला कर रख देंगे। हम ये कभी नहीं भूलेंगे की मोहम्मद के बारे में एक छोटा सा सच बोलने के कारण इस्लाम के दुर्दांत जिहादियों ने हमारे भाई की हत्या कर दी थी।इस्लाम के जिहादी ये अच्छी तरह समझ ले कि वो हमारी हत्या करके हमारी कौम को डरा नही सकते।हम अपनी अंतिम सांस तक मानवता के इन शत्रुओं से लड़ेंगे और मानवता को विजय की ओर लेकर चलेंगे।

आज शिवशक्ति धाम डासना में अमर बलिदानी पण्डित कमलेश तिवारी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में उनके मित्र योगी सरोजनाथ जी,यति रामस्वरूपनन्द, यति सत्यानंद,यति निर्भयानंद, यति रणविजयानंद,यति यतींद्रानंद तथा अन्य संतगण सम्मिलित थे।
Previous Post Next Post