रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार से लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार आगमन पर पूर्व मंडी अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा की अगुवाई में पुष्पगुच्छ देकर, पुष्पों की वर्षा करते हुए माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के स्वागत के दौरान राज्य सरकार के निर्देशन में हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए जा रहे  वेंडिंग जोन में तेजी से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के क्रियान्वयन के लक्ष्य को निर्धारण करने की मांग को पुनः दोहराया। 

इस अवसर पर हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतवर्ष के सभी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को मुख्यधारा में लाकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आत्मनिर्भर किया जा रहा है। उन्होंने कहा रुड़की और हरिद्वार नगर निगम द्वारा जो वेंडिंग जोन विकसित किए जा रहे हैं उसमें ज्यादा से ज्यादा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में सुनिश्चित रूप से स्वरोजगार से संरक्षित किया जा रहा है जोकि प्रसन्नता का विषय है।

हरिद्वार पहुंचने पर संसद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक अभिनंदन करते केंद्रीय सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य आलोक मिश्रा, रेलवे बोर्ड के सदस्य मनोज गौतम, मुकेश गौतम, राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, लाल चंद गुप्ता, भोला यादव, यामीन अंसारी, अनूप सिंह, आजम अंसारी, जय भगवान, विजेंदर सिंह, राकेश प्रजापति आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Previous Post Next Post