रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- वरदान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में वरदान सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक विधि द्वारा पित के थैली निकालने की शल्य चिकित्सा ( दूरबीन विधि द्वारा पित के थैली  निकालने की शल्य चिकित्सा ) सर्जरी कैंप आयोजित किया गया। जिसमें कि 9 लोगों को सर्जरी  के लिए रजिस्ट्रशन किया। जिसमे से 7 मरीजों की का निशुल्क सफल ऑपरेशन किए गया। 

सर्जरी में वरदान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों का पैनल उपस्थित रहा जिसमे डॉ अमर दीवान ( वरिष्ठ  जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन ) , डॉ. आकांक्षा  (वरिष्ठ एनेस्थेटिक्स)  एवं ओटी स्टाफ आदि डॉक्टर एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित रहीं। सर्जरी कैंप का उद्घाटन वरदान सेवा संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह सिरोही ( पूर्व विधायक) के द्वारा किया गया। 

कैंप सम्पन्न होने के बाद वरदान मल्टीस्पेसिलिटी हस्पिटल के  मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ हिमांशु भारद्वाज के द्वारा बताया गया की  इस आयोजन से गरीब एवं इलाज का खर्च न उठाने वालो की सख्या मे इजाफा हो रहा है तथा आगे भी ऐसे आयोजन को तेजी से बढ़ाया जायेगा।
Previous Post Next Post