रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- बिग स्माइल फ़ाउंडेशन ने लोगों से खंडित मूर्तियों व पूजा सामग्री को सड़क के किनारेए चौराहे व पार्क में ना फैंकने की अपील की है। संस्था ने खंडित मूर्तियों व पूजा सामग्री के निस्तारण के लिए  अभियान भी शुरू किया है। संस्था की संस्थापक सिमरन रंधावा व जितेंद्र रंधावा ने लोगों से अपील की है कि वे खंडित मूर्तियों व पूजा सामग्री को सड़क किनारेए चौराहे व पार्क में ना रखे। ऐसा करना जाने अनजाने भगवान का अपमान करना है। जिन मूर्तियों की हम पूजा कर रहे हैं, उनका इस तरह से फैंका जाना भगवान का अपमान करना ही है। 

अतः कोई भी खंडित मूर्तियों व पूजा सामग्री को सड़क के किनारे,  चौराहे व पार्क में ना फैंके। हमारी संस्था के सदस्य राजनगर से गोविंदपुरम तक यह अभियान चलाकर सडक किनारे चोराहे व पार्क में गंदगी से मूर्तियों को निकालकर उनका विधिवत निस्तारण कर रहे हैं। अन्य संस्थाएं भी ऐसे अभियान के लिए आगे आएं शर्मिलाए किरण पोपलीए आरती गौरए रूपाली गुप्ता आदि भी खंडित मूर्तियों व पूजा सामग्री के निस्तारण अभियान में सहयोग कर रहे हैं।
Previous Post Next Post