रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- थाना बहादराबाद के समीप प्रातः एक बस द्वारा दिल्ली जा रहे दंपत्ति की गाड़ी में टक्कर मार देने से सड़क दुर्घटना में कार पुल की रेलिंग को तोड़कर सूखी नदी में गिर गई ऊंचाई से गिरने के बावजूद भी दिल्ली जा रहे दंपति को मामूली चोटें आई हैं । नदी में पानी ना होने के कारण गंभीर हादसा होने से टल गया। दुर्घटना उपरांत सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल दंपत्ति को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः 11:00 बजे के करीब कार संख्या यूपी 16 ए एक्स6351 होंडा इमेज द्वारा नोएडा से एक दंपति नवीन रस्तोगी और उनकी पत्नी अंजू रस्तोगी निवासी ग्रेटर नोएडा से हरिद्वार आ रहे थे। जब उनकी कार पतंजलि योगपीठ के सामने स्थित फ्लाईओवर पर पहुंची कि पीछे से तेज गति से आती बस संख्या यूपी 70 जीटी 8085 ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे सूखी नदी में जा गिरी। ऊंचाई से गिरने के कारण कार पलट गई। लेकिन दम्पत्ति को कोई चोट नहीं आई। कार के नीचे गिरते ही फ्लाईओवर और आसपास अफरा-तफरी मच गई। तत्काल इसकी सूचना बहादराबाद पुलिस को दी गई। पुलिस 108 के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को कार से सकुशल बाहर निकाला।