सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था और सुदृढ़ करने के लिए तीन और शहरों में कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी है। इस संबंध में योगी कैबिनेट में प्रस्ताव पास करते इन तीनों शहरों में तत्काल प्रभाव से पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी गयी है। 

उत्तर प्रदेश के जिन 3 नये में जनपदों में नई कमिश्नर प्रणाली लागू की गई है, उनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, आगरा और पूर्वोत्तर का प्रयागराज शामिल हैं। 
सबसे पहले सरकार ने 13 जनवरी 2020 को यूपी में सबसे पहले लखनऊ और नोएडा में लागू  पुलिस कमिश्नर प्रणाली प्रयोग के तौर पर लागू की थी।

उस समय लखनऊ में सुजीत पांडे और नोएडा में आलोक सिंह को पुलिस कमिश्नर के रुप में तैनात किया गया था।
 26 मार्च 2021 को दूसरे चरण में कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की गई थी। तब कानपुर में विजय सिंह मीणा और वाराणसी में ए सतीश गणेश को  पुलिस कमिश्नर बनाया गया था।

आज तीसरे चरण में आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी गयी है।
उत्तर प्रदेश में अब 7 महानगर/जनपद पुलिस कमिश्नर प्रणाली वाले हो गये हैं। अगले चरण में मेरठ, मुरादाबाद, बरेली में कमिश्नर प्रणाली लागू किये जाने की संभावना है।
Previous Post Next Post