रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- बार एसोसिएशन का चुनाव 10 जनवरी को होगा। मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना शुरू हो जाएगी, उसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। एल्डर कमेटी के चेयरमैन एमपी त्यागी की उपस्थिति में बार अध्यक्ष योगेंद्र कौशिक ने चुनाव को लेकर बैठक की। लगभग चार हजार अधिवक्ता नया अध्यक्ष और सचिव चुनेंगे।

बार सचिव नितिन यादव ने बताया कि बार चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन 2 जनवरी को सुबह 10 बजे होगा। मतदाता सूची में आपत्ति 3 जनवरी शाम 4 बजे ली जाएगी। 4 जनवरी को 10 बजे अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 5 व 6 जनवरी को नामांकन व 7 जनवरी को नाम वापसी का दिन होगा। कमेटी के चेयरमैन एमपी त्यागी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 25 वर्ष वकालत अनुभव होना चाहिए।
Previous Post Next Post