सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- क्रिसमस, नववर्ष, लोहड़ी और मकर संक्रांति के त्योहार को देखते हुए पुलिस कमश्निर ने धारा 144 लागू कर दी है। क्रिसमस, नववर्ष, लोहड़ी और मकर संक्राति के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम पुलिस की अनुमति के बिना नहीं होंगे। पुलिस आयुक्त ने पुलिस उपायुक्त को त्योहारों पर सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित कर महिला सुरक्षा के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाने को कहा है।

पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया है कि बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के कोई भी आयोजन नहीं होने चाहिए। कार्यक्रमों में कोविड की रोकथाम केे लिए सभी मानकों को पालन किया जाना चाहिए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। एक्सप्रेसवे और हाईवे पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी। नव वर्ष पर हुड़दंग मचाने वालों पर विशेष नजर रखी जाए। बाजार, मॉल में एंटी रोमियो स्क्वाड के अलावा खुफिया विभाग की टीम भी लगाई जाएंगी।
Previous Post Next Post