रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- शास्त्री नगर स्थित राजकीय किशोरी संप्रेक्षण गृह में 18 वर्ष से कम उम्र की विचाराधीन ( अपराध में संलिप्त ) किशोरियों की सरकार की देखरेख में व्यवस्था रहती है। जहां हमारे रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर  द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्रा की उपस्थिति में निरुद्ध किशोरियों के खाने के लिए सेब, हाथ धोने के लिए साबुन, स्वच्छता के लिए सेनेटरी पैड, स्वास्थ्य के लिए चवनप्राश के साथ-साथ नहाने के लिए गरम पानी के लिए एक गीजर की व्यवस्था की गई।
 
रो.सुभाष गुप्ता ने बताया कि हमारा रोटरी क्लब हमेशा से ही प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करता है और करता रहेगा क्योंकि हम मानव सेवा को ही  सच्ची पूजा मानते हैं। इस अवसर पर रोटरी  क्लब गाजियाबाद ग्रेटर के स्वास्थ्य प्रहरी, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अग्रणी रो. डॉ. विनीत जैन ने इस केंद्र पर भी रोटरी द्वारा स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवा देने का प्रस्ताव रखा जिसको सहायक जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री लोकेंद्र सिंह द्वारा सहमति दी गई साथ ही उन्होंने कहा जिला प्रशासन डॉक्टर विनीत जैन के सेवा कार्यों का लोहा मानता है।

इस अवसर पर रोटरी सहयोगी हरीश नेगी के अतिरिक्त केंद्र अधीक्षका, केंद्र शिक्षिका व अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।
 ईश्वर हमें स्वस्थ रखें, इतनी ताकत बनाए रखें कि हम और बढ़-चढ़कर सेवा कार्यों में संलग्न रहें।
 आओ साथ चलें।
Previous Post Next Post