सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- वियजनगर में रविवार को गुरू गोविंद सिंह के चार साहबजादो की याद में शिशु किरण के नाम से शिशु संचलन का आयोजन किया गया। शिशु संचलन में सर्दी के बावजूद बडी संख्या में बच्चों ने भाग लेने के साथ साहिबजादों के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। विजयनगर स्थित राजगुरु शाखा चंद्रगुप्त शाखा के ब्लॉक तिकोना पार्क से शुरू हुआ शिशु संचलन विजननगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकला और उसका समापन श्री दशमेश गुरुद्वारा रेलवे रोड भूड भारत नगर में हुआ।
रोजबैल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर बलपी्रत सिंह आदि ने उसका स्वागत किया। संघ के महानगर गौ संवर्धन प्रमुख विवेक गोस्वामी, नगर संघचालक ओमवीर, भाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख शिवाकांत व नगर कार्यवाह विजयनगर नीतीश ने कहा कि सनातन धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए ही गुरू गोविंद सिंह के चारों साहिबाजादों ने अपना बलिदान दिया था। साहिबजादों के जीवन व उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर ही धर्म व राष्ट्र की रक्षा की जा सकती है।